minimalist SPF 50 sunscreen honest review क्या सच में असर करता भी है या नहीं?

आजकल लोग अपनी skincare को लेकर aware हो गए है। गर्मी हो या सर्दी sunscreen हमारी skincare का जरूरी हिस्सा बन गया है। लेकिन अभी भी लोग अपनी skin के हिसाब से सही sunscreen नहीं चुनते है । तो क्या ऐसा कोई sunscreen है जो सभी Skintype को suit करता है? मैंने Minimalist SPF 50 Sunscreen को रोज 1 महीने के लिए लिए लगाया, आज में इस ब्लॉग में अपना Personal experience और review share करूंगी।

Minimalist SPF 50 PA+++ sunscreen tube on a light blue background.

क्यों Sunscreen लगाना जरूरी है ?

यह brode-spectrum sunscreen है जिसका मतलब है इसको लगाने के बाद हमारी skin को धूप की harmful rays से बचाता है। UVB rays के skin पड़ने से हमारी skin जल जाती है और sunscreen लगाने से हमारी त्वचा 98% तक सुरक्षित रहती है और UVA rays से भी सुरक्षित रहती है।

धूप की UVB और UVA rays हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती है चाहे हम घर में हो या बाहर। जिसकी वजह से fine lines, pigmentation, tanning, premature ageing जैसी परेशानी हो सकती है। sunscreen लगाने से skin problem बहुत हद तक कम हो जाती है।

Minimalist SPF 50 sunscreen की खासियत

No white cast – इस sunscreen में बहुत छोटे particles होते है जो आसानी से त्वचा में observe हो जाते है इसलिए चेहरा सफेद नहीं दिखता।

50 और PA++++ – SPF 50 से sunburn और tanning नहीं होती। PA++++ – ये sunscreen की rating है इसका मतलब यह है कि ये धूप से हमारी अच्छी तरह सुरक्षा करता है तब dullnes, pigmentation जैसी परेशानी नहीं होती है।

Lightweight texture – ये बहुत lightweight sunscreen है मतलब त्वचा में जल्दी observe हो जाता है आपको लगेगा कुछ apply नहीं किया है ।

Non-greasy texture – इसे लगाने पर चिपचिपा और oil lyer जैसा भी महसूस नहीं होता।

Non-comedogenic – ये sunscreen pores को बंद नहीं करता जिससे pimple, whiteheads, blackheads की परेशानी नहीं होती।

Fragrance-free – इसमें कोई Artificial fragrance नहीं होती है इसलिए इससे skin में कोई irritation, allergies नहीं होती।

Senstive skin friendly– इस sunscreen में कोई भी alcohol, sulfates, essential oils नहीं है जिसकी वजह से ये safe और gentle option है और हर skin को suit करता है (यहां तक बहुत senstive skin को भी)

Photostable formula– ये sunscreen तेज धूप में भी लंबे समय तक skin को protection करता है इसलिए भी बार बार reapply करने की चिंता नहीं रहती।

Minimalist SPF 50 sunscreen के Main ingredients और उनके फायदे

इसके अलावा और भी ingredients का use होता है जोकि skin health के लिए अच्छे होते है जैसे– Silica, Aqua(water), Glycerine etc.

Skin type के हिसाब से इसे कैसे लगाए?

Skin type के हिसाब से लगाने का सही तरीका इस table में दिया गया है

Alt="Table showing how to apply Minimalist SPF 50 sunscreen for different skin types like oily, dry, combination, sensitive, and acne-prone skin"

Indoor vs outdoor में कैसे लगाए?

बहुत लोगों को लगता हैं sunscreen को सिर्फ outdoor में ही लगाया जाता है लेकिन घर के अंदर भी धूप की UVA rays खिड़की से अंदर आती है। और अगर आप Laptop,T.V और Mobile screen के सामने ज्यादा समय बिताते हो तो उससे blue light निकलती है जो skin को damage करती है इसलिए indoor में sunscreen लगाना जरूरी है।

आप अपनी skintype के हिसाब से नीचे दिए गए table के through indoor और outdoor use भी समझ सकते है –

ये sunscreen किसे avoid करना चाहिए ?

जिनकी sensitive skin या Acne-prone skin है तो उनको पहले patch-test करना चाहिए और अगर किसी को sunscreen के कुछ ingredients से दिक्कत हो तो उनको पहले dermatologist से सलाह लेनी चाहिए।

मेकअप के ऊपर sunscreen कैसे लगाए?

फिलहाल, Minimalist SPF 50 sunscreen liquid form में ही available है ( spray या Powder form में नहीं)

Common mistake जो ना करे

1. Sunscreen एक बार लगाकर दिनभर दोबारा ना लगाना

हर 2-3 घंटे बाद reapply करे (outdoor में)✅

2. सिर्फ चेहरे पर लगाना

बाजू,गर्दन,कान और खुले area में भी sunscreen लगाएं ✅

3. Patch-test नहीं करना

पहले patch-test हाथ के पीछे करे अगर जलन न हो उसके बाद ही चेहरे पर लगाए ✅

4. Moisturizer को पहले लगाना बाद में sunscreen को

पहले moisturizer को बाद में sunscreen को लगाएं ✅

5. कम quantity में लगाना

2 finger method (2 उंगली जितना) quantity में लगाएं ✅

6. White cast की डर से कम लगाना या हटा देना

Minimalist SPF 50 sunscreen में white cast नहीं होता अगर सही सही quantity में लगाओ ✅

7. सिर्फ गर्मी के मौसम में लगाना

UV rays हर मौसम में निकलती है इसलिए हर मौसम में sunscreen लगाएं ✅

8. Active pimple पर directly लगाना

पहले चेहरे को fragrance-free और gentle facewash से धो ले। उसके बाद कोई अच्छा सा moisturizer लगाए। उसके बाद Minimalist SPF 50 Sunscreen को अच्छे से evenly चेहरे पर लगाओ ( ये non-comedogenic sunscreen है जिससे पिंपल कम होंगे) ✅

Pros(फायदा) और cons(कमियां)

चलिए, Minimalist SPF 50 Sunscreen के फायदे और कमियां को नीचे दिए table से आसानी से समझते है।

Prices और कहां से खरीदे?

Minimalist SPF 50 Sunscreen online और offline दोनों जगह available है इसका price 399 से 499 price के बीच रहता है। Sales के समय ये और भी सस्ते में मिल जाता है।

आप इस product को trustable website से खरीद सकते है लिंक नीचे है आप product check या खरीद सकते है

Minimalist SPF 50 sunscreen खरीदने के लिए [यहां क्लिक करे]

मेरा 1 महीने का honest experience

मैंने भी इस sunscreen को 1 महीने तक रोज सुबह चेहरे पर लगाया मैंने सोचा था ये भी दूसरी sunscreens की तरह white cast देगा पर ये तो बहुत अच्छे से skin पर observe हुआ। धूप में बाहर निकलने से जो taning होती थी वो भी कम हुई।

useR’S का experience

Sensitive skin वाली रश्मि का experience– मेरी senstive skin है इसलिए मुझे ज्यादातर sunscreens suit नहीं करती। फिर मैंने Minimalist SPF 50 sunscreen ka इस्तेमाल रोज करना शुरू किया क्योंकि यह fragrance-free sunscreen है इसलिए लगाने के बाद मुझे जलन या reaction नहीं हुआ यह पहली sunscreen है जो मेरी skin पर सूट हुई।

Dry skin वाले राकेश का experience – मुझे ज्यादातर sunscreens लगाने वाले flakes दिखने लगते है क्योंकि मेरी dry skin है लेकिन Minimalist SPF 50 sunscreen को लगाने से मुझे shocking results मिले इसने मेरी स्किन को hydrate किया और अब मेरी skin smooth लगने लगा है अब में रोज इसे moisturizer के बाद लगाता हूं

Oily skin वाले अक्षय का experience – मेरी oily skin पर ज्यादातर sunscreens से मेरे चेहरे पर पिंपल्स हो जाते थे। Minimalist SPF 50 sunscreen को लगाने के बाद मुझे ये दिक्कतें भी हुई क्योंकि यह sunscreen non-comedogenic है ये acne-friendly sunscreen में मुझे सबसे अच्छी लगी

Makeup लगाने वाली रश्मि का experience– मैं लगभग हर दिन मेकअप करती हूं और मुझे कोई ऐसा sunscreen चाहिए था जो हक्का हो ताकि मेरा makeup अच्छा लगे। फिर मैंने Minimalist SPF 50 sunscreen को लगाना शुरू किया। यह बहुत lightweight, non-greasy है और अच्छी बात ये है कि ये white cast नहीं देता।

FAQ


1.क्या ये सारे skintype के लिए ठीक है ?
ये sunscreen सब skintype को suit करती है अगर आपकी senstive skin hai तो आप dermatologist से सलाह ले।

2.कितने समय में दोबारा reapply करे ?
Outdoor में हर 2-3 घंटे में reapply करे और indoor में हर 4-5 घंटे में।

3.क्या इसका texture गर्मियों में भारी लगता है ?
ये sunscreen lightweight और Non-greasy है–मतलब गर्मियों में लगाकर भरी भी लगता और चिपचिपा नहीं लगता ।

4.क्या Minimalist SPF 50 Sunscreen white cast देता है।
इसमें बहुत छोटे particles (micro- fine ) होते है जो जल्दी से skin में observe होते है इसलिए white cast की दिक्कत नहीं होती।

5.क्या ये पसीने में भी टिकता है ?
हां, ये काफी देर तक पसीने में टिकता है इसका texture हल्का है इसीलिए ये skin पर चिपचिपा नहीं लगता है और पसीने के साथ नहीं बहता।

मेरी आखिरी बातें

तो दोस्तों, ये था Minimalist SPF 50 sunscreen को लेकर मेरा honest review मुझे इसका lightweight और Non-greasy texture बहुत अच्छा लगा चाहे आपकी कोई भी skintype है आप इसे try कर सकते है

Product check या buy करने के लिए- Amazon link- पर क्लिक करे

क्या आपने कभी Minimalist SPF 50 sunscreen try किया है अगर हां तो आपका experience कैसा था ? Comment में जरूर बताना में जवाब देती हूं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *